केशव गुप्ता की रिपोर्ट बदायूं
एसडीएम बिल्सी व क्षेत्राधिकारी बिल्सी द्वारा बाबा इंटरनेशनल स्कूल बिल्सी यातायात प्रति जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरुक किया गया।

आज दिनांक 16-01-2025 को एसडीएम बिल्सी श्री रिपु दमन सिंह व क्षेत्राधिकारी बिल्सी श्री उमेश चन्द्र द्वारा बाबा इंटरनेशनल स्कूल बिल्सी यातायात जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । स्कूल के उपस्थित छात्र/छात्राओं व विद्यालय के स्टाफ को संबोधित करते हुए सड़क दुर्घटना से होने वाले क्षति के बारे में विस्तार से अवगत कराते हुये यातायात नियमों के पालन करने, दो पहिया वाहन को बिना हेलमेट न चलाने, दो पहिया वाहन पर दो से अधिक सवारी न बैठाने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाये जाने, ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन संबधी प्रपत्रों को साथ रखने अथवा डीजी लॉकर में रखने, एम्बुलेंस एवं अग्निशमन वाहन को पास दिए
जाने, गलत साइड से वाहन न चालने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन पर बात न करने, तेज गति से वाहन न चलाने, आदि के सम्बन्ध में विधिक और व्यवहारिक जानकारी दी गयी । इसके अतिरिक्त क्षेत्राधिकारी बिल्सी द्वारा उपस्थित छात्राओं को महिला अपराधों से सम्बन्धित जानकारी देते हुये शासन और पुलिस द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के बारे में भी जागरुक किया गया । सड़क पर दुर्घटना होने पर घायल व्यक्तियों की मदद करने हेतु 108 नम्बर डायल कर एम्बुलेंस को तथा 112 नम्बर डायल कर पुलिस को सूचना दें। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय पुलिस द्वारा छात्र/छात्राओं को कार्यक्रम से सम्बन्धित पम्पलेट वितरण किये गये ।

















Leave a Reply