केशव गुप्ता की रिपोर्ट
कछला गंगा तट पर गंगा आरती की छठी वर्षगांठ पर महाआरती का आयोजन
कछला के स्थानीय नेताओं ने गंगा आरती को भी बनाया राजनीतिक अखाड़ा
कछला बदायूं 16 जनवरी 2025।

कछला के भागीरथी घाट पर गंगा महाआरती की छठी वर्षगांठ की पुराने कार्यकर्ताओं द्वारा औपचारिकताएं निभाते हुए महाआरती कर मनाई गई। काशी बनारस की तर्ज पर गंगा की आरती कछला गंगा घाट पर शुरू कराने का काम बदायू मे रहे पूर्व जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने आरम्भ कराई ।

कुछ समय पहले स्थानीय नेताओं द्वारा गंगा आरती में भी अपना वर्चस्व बनाने को व्यवधान डालने का कार्य किया गया। सिर्फ इसलिए ही गंगा आरती की छठी वर्षगांठ को हल्के रुप में मनाया गया। वर्ना हर वर्ष गंगा आरती को पूरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम व भंडारे के साथ मनाया जाता है आज छह वर्ष पूरे होने पर प्रतीश गुप्ता ,किशन चंद्र शर्मा,हरीओम अग्रवाल,मुनीश कुमार,उमेश राठोर ने आनन-फानन में महाआरती का इंतजाम कर आरती स्थल को गुब्बारे व फूलों से सजवाकर महाआरती का आयोजन कर पुरानी परम्परा को कायम रखा। इस मौके पर आरती संचालक डा वेदप्रकाश शाक्य नीरज शर्मा, नगर पंचायत कर्मचारी कुलदीप कश्यप, पवन कुमार, चंदन, गोपाल, देवेन्द्र, बीरेन्द्र कश्यप , आकाश, आदि लोग उपस्थित रहे।—————— राजेश वार्ष्णेय एमके।
















Leave a Reply