ब्यूरो चीफ निखिल गोयल राजगढ़ मध्य प्रदेश
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा मकर संक्रांति पर्व बड़े ही उमंग उत्साह के साथ मनाया
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय खिलचीपुर द्वारा मकर संक्रांति पर्व बड़े ही उमंग उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी नीलम मकर संक्रांति पर्व का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि मकर संक्रांति पर सूर्य का राशि परिवर्तन व ऋतु परिवर्तन यादगार है मनुष्य के बुरे विचारों को शुद्ध विचारों के परिवर्तित करने का … ताकि दुख, अशांति की शीत लहर समाप्त हो और प्रेम, उमंग उत्साह की मीठी गर्माहट पनपने लगे। सूर्य अपनी किरणों से पृथ्वी को अलौकिक करती है वैसे ही अपनी आंतरिक ज्योति को जागृत कर आत्मा को सकारात्मक ऊर्जा से भरे, पतंग से आध्यात्मिक उड़ान भरे तथा सदेव परमात्म संग में रह अपने जीवन को शुद्ध और दिव्य बनाएं , सूर्य के प्रकाश की तरह आप सभी के जीवन में प्रेम, शांति और समृद्धि बनी रहे। इसी के साथ सभी भाई बहनों ने दिव्य गुणों की पतंग उड़ाई।


















Leave a Reply