Advertisement

औरैया : पेट्रोल पंप के मुनीम के बैग से रूपए निकालने का प्रयास करतीं तीन महिलाएं गिरफ्तार

www.satyarath.com

औरैया,

मुनीम के बैग से रूपए निकालने का प्रयास करतीं तीन महिलाएं गिरफ्तार

satyarath.comबिधूना। कस्बा में स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) से गुरुवार को रूपए निकाल गेट से निकलते समय एक पेट्रोल पंप के मुनीम के बैग में रखे छह लाख रुपए निकालने का प्रयास कर किया भागते समय मुनीम व वहां मौजूद लोगों ने दो महिलाओं एवं एक लड़की को पकड़ लिया। सिक्योरिटी गार्ड की सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों महिलाओं को कोतवाली ले गयी। जहां पर उनसे पूछताछ की जा रही है जानकारी के अनुसार कस्बा निवासी बृजकिशोर गुप्ता का सहार रोड़ पर डोडापुर गांव के समीप शिवम किसान सेवा केन्द्र (पेट्रोल पंप) है। उक्त पम्प पर ऐरवाकटरा क्षेत्र के ग्राम सूरजपुर निवासी राहुल यादव पुत्र कमलेश कुमार मुनीम के रूप में काम करता है। राहुल ने गुरुवार को दिन में करीब 12:30 बजे भारतीय स्टेट बैंक बिधूना से छह लाख रुपए निकाले थे।राहुल ने बताया कि बैंक काउंटर से रूपए लेने व गिनने के बाद उसे पैसे बैग में रख लिए और बैंक से बाहर निकलने के लिए गेट पर आया तो वहां बीच गेट पर एक महिला खड़ी थी, जबकि एक महिला व एक लड़की साइड में खड़ी थी। बताया कि जब उसने गेट पर खड़ी महिला से हटने को कहा और वह उसके हटने का इंतजार करने लगा तभी पीछे खड़ी महिला ने उसके बैग की चेन खोलकर उसमें रखे रूपए निकालने का प्रयास किया।बताया कि कुछ हरकत होती देख वह चिल्लाने लगा तो तीनों महिलाएं भागने लगीं। बताया कि आसपास मौजूद लोगों व दुकानदारों के सहयोग से उसने दोनों महिलाओं व लड़की को पकड़ लिया। बताया कि इसी बीच बैंक के सिक्योरिटी गार्ड ने पुलिस को सूचना कर दी‌। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस लड़की समेत दोनों महिलाओं को कोतवाली ले गयी। जहां पर उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि महिलाओं को थाने लाया गया है। जहां पर उनसे पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।पेट्रोल पंप मालिक बृजकिशोर गुप्ता ने बताया कि आज उनका मुनीम बैंक से रूपए निकालने गया था। जहां पर एक महिला ने आगे व दो महिलाओं ने पीछे से घेरकर मुनीम की बैग से रूपए निकालने का प्रयास किया। मुनीम के चिल्लाने पर वहां मौजूद लोगों के सहयोग से तीनों महिलाओं को पकड़ लिया गया है।

रिपोर्टर सत्यार्थ न्यूज – अमरेन्द्र कुमार बिधूना औरैया

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!