07/03/2024
राजस्थान सरकार की योजनाओं की जानकारी,
मारवाड जंक्शन निकटवर्ती गाँव वडेरावास मे महिला अधिकारी ता विभाग की ओर से राज्य सरकार की ओर से महिला कल्याण की योजनाओं की जानकारी महिला चौपाल पर दि गई। साथिन संन्तोष ने जानकारी देते हुये बताया की महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना, महिला एवं बालिका शिक्षा सेतु, कम्प्यूटर शिक्षा, बालविवाह की रोकथाम, सखी वनस्टोप योजना, कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम, महिला समुह का गठन, निशुल्कसेनेटरी वितरण, की जानकारी प्रदान की गई। जिसमें कार्यकर्ता लीला देवी,मंजु,सुगना,कमला वरदु,कन्या वर्षा, झमकु ने भाग लिया
रिपोर्टर – सोहनलाल, मारवाड


















Leave a Reply