प्रतापगढ़
पीडब्लूडी के अवर अभियंता की पिटाई का मामला।
अवर अभियंता ने नगर कोतवाली में दी तहरीर
पुलिस को दिए तहरीर में अवर अभियंता ने विधायक के प्रतिनिधि पर लगाये गंभीर आरोप।
अवर अभियंता के साथ हुए जानलेवा हमले से विभागीय कर्मचारियो में फैला आक्रोश।कार्यवाही न होने पर कर्मचारियो ने आंदोलन की दी धमकी।।अवर अभियंता छविराज यादव के साथ कल चिलविला के पास कथित हमला उस समय हुआ था जब वह बेनीपुर सम्पर्क मार्ग की जांच करने गए थे।एसपी सतपाल अंतिल ने कहा कानून से खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नही,होगी कार्यवाही।।
सत्यारथ न्यूज़ विक्रान्त प्रताप सिंह,प्रतापगढ़।
















Leave a Reply