Advertisement

टुंडावली : जल भराव से सड़क गायब लोगों को आने-जाने में होती है परेशानी

www.satyarath.com

दिनांक 7.3.2024

० टुंडावली में जल भराव से सड़क गायब लोगों को आने-जाने में होती है परेशानी ०

satyarath.comटुंडावली गांव में आम रास्ते में बहुत ही ज्यादा पानी भरा रहता है जिससे आने जाने वाले लोगों को बहुत ही परेशानी होती है सबसे ज्यादा परेशानी तो पैदल चलने वाले स्कूली छोटे-छोटे बच्चों को महिलाओं को होती है और यह पानी काफी दिनों से भरता है ना तो कोई ग्राम पंचायत इस पानी के ऊपर ध्यान देती है ना ही PHED विभाग ध्यान देता है आए दिन बहुत हादसे होते रहते हैं मगर प्रशासन आंख बंद करके बैठा हुआ है प्रशासन को लिखित में भी अवगत करा दिया है मगर इस जल भराव का कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ है xen से बात हुई थी तो बोले कि हमने इस पानी का प्रपोजल आगे सरकार को भेज रखा है आगे से कोई आदेश नहीं है ग्रामीणों का कहना है कि अगर तीन दिन में इस जल भराव की समस्या का समाधान नहीं किया तो XEN ऑफिस के आगे धरना देंगे ग्रामीणों का अनुरोध है कि इस जल भराव का जल्द से जल्द समाधान निकाला जाए।।।

न्यूज़ रिपोर्टर का नाम शेर सिंह मीणा

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!