दिनांक 7.3.2024
० टुंडावली में जल भराव से सड़क गायब लोगों को आने-जाने में होती है परेशानी ०
टुंडावली गांव में आम रास्ते में बहुत ही ज्यादा पानी भरा रहता है जिससे आने जाने वाले लोगों को बहुत ही परेशानी होती है सबसे ज्यादा परेशानी तो पैदल चलने वाले स्कूली छोटे-छोटे बच्चों को महिलाओं को होती है और यह पानी काफी दिनों से भरता है ना तो कोई ग्राम पंचायत इस पानी के ऊपर ध्यान देती है ना ही PHED विभाग ध्यान देता है आए दिन बहुत हादसे होते रहते हैं मगर प्रशासन आंख बंद करके बैठा हुआ है प्रशासन को लिखित में भी अवगत करा दिया है मगर इस जल भराव का कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ है xen से बात हुई थी तो बोले कि हमने इस पानी का प्रपोजल आगे सरकार को भेज रखा है आगे से कोई आदेश नहीं है ग्रामीणों का कहना है कि अगर तीन दिन में इस जल भराव की समस्या का समाधान नहीं किया तो XEN ऑफिस के आगे धरना देंगे ग्रामीणों का अनुरोध है कि इस जल भराव का जल्द से जल्द समाधान निकाला जाए।।।
न्यूज़ रिपोर्टर का नाम शेर सिंह मीणा


















Leave a Reply