सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 5 से 7 जनवरी तक पाली में आयोजित सम्मेलन में शामिल होने वाले मोमासर के छात्र नेताओं का मोमासर आगमन पर मोमासर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज संचेती के नेतृत्व में आज गुरूवार को स्वागत सम्मान किया गया। जोधपुर प्रांत खेल सहसंयोजक पद पर नियुक्त होने पर कृष्णा प्रजापत को साफा पहनाकर सम्मान किया गया। शेष सभी सदस्यों ने का फुलमालाओं से सम्मान किया गया। समाजसेवी विद्याधर शर्मा ने सभी को एकजुट होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया मनोज संचेती ने सभी को नेकी के राह पर चलने और समाजसेवा में कार्य करने के लिए उध्घोषित किया पवन सैनी ने सभी को ABVP की रीतिनिति के बारे में बताया इस अवसर पर सैन समाज प्रदेशाध्यक्ष श्रवण कुमार फूलभाटी,मोमासर सैन युवामोर्चा अध्यक्ष मुकेश नाई,श्रवण कुमार चेतन प्रजापत,मदनसिंह भाटी,लुणाराम नाई,बजरंग प्रजापत,समेराराम प्रजापत,मनोज सारस्वत,जेठाराम प्रजापत महावीर प्रजापत,सीताराम नाई,दिनेश नाई,ताराचंद प्रजापत उपस्थित रहे।