रिपोर्टर शिवकुमार वर्मा
सिरौली गौसपुर बाराबंकी।
मारपीट कर हरिजन एक्ट में फंसाने का किया जा रहा है प्रयास ।
मामला सतरिख थाने का जहां पर अनिल कुमार पुत्र हरिद्वार निवासी ग्राम गालामऊ ने करीब पांच वर्ष से अपने साथी रामप्रकाश पुत्र नन्हे लाल निवासी ग्राम मेहंदी पुर के साथ मजदूरी करता है। प्रार्थी ने आज दिनांक को सतरिख थाने में प्रार्थना पत्र देकर पुलिस से बताया है कि 31.12.2024 को मै अपने साथी को रामप्रकाश घर बुलाने मेहंदी पुर गया था। जहां पर अलाव जल रहा था। प्रार्थी ने अलाव में हाथ पैर सेंकने लगा तभी पड़ोस के ममता गौतम पत्नी अनुरूध,व अनुरूध स्वयं प्रार्थी को भद्दी भद्दी गालियां देने लगे। प्रार्थी कुछ समझ पाता कि ममता गौतम व उनके पति अनुरुद्ध उसे लोहे के राड से मारने लगे। जिससे अनिल कुमार को गंभीर चोटे आई है। अनिल के पास 5000 रूपए मौजूद थे। जिन्हें विपक्षी द्वारा छीन लिया गया है। और धमकी दी गई है कि अगर कहीं कोई कार्रवाई करने की कोशिश किया। तो हरिजन एक्ट,व बलात्कार जैसी गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराके जेल भेजवा दूंगा। अनिल कुमार ने घर पहुंचकर आप बीती घर वालों को बताया। घर वालों ने पहले अनिल कुमार को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां पर आज़ अनिल कुमार को जिला अस्पताल से छुट्टी मिल गई है अनिल कुमार ने आज अपने सम्बंधित थाना सतरिख में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।जब कि विपक्षीजन द्वारा जैदपुर थाने में प्रार्थना पत्र देकर अनिल कुमार को फंसाने का प्रयास किया जा रहा है।