शिव मंदिर वार्ड नंबर 3 से सभासद प्रत्याशी समाजसेवी सूरज देवनाथ ने बाँटी लकड़िया
शक्तिफार्म।
शक्तिफार्म नगर पंचायत के शिव मंदिर वार्ड नंबर 3 से सभासद प्रत्याशी समाजसेवी सूरज देवनाथ ने हांडकपाती
ठंड से निजात को अलाव जलाने के लिए मुहल्ले, गलियों, चौराहो मे लकड़िया बाँटी। अलाव जलाकर व्यापारियों व वार्ड वाशियों ने राहत की सांस ली। सूरज देवनाथ लगातार सामाजिक मुद्दों को प्रमुखता से साशन प्रशाशन के सम्मुख उठाते रहे है। देवनाथ ने कई असहाय, रोग से पीड़ित परिवारों को निस्वार्थ भाव से सहयोग किया। कोरोना काल के महामारी के समय दर्जनों जरूरत मंदो को निशुल्क दवाई उपलब्ध कराया। सूरज देवनाथ का कहना है कि मानव सेवा करने से उनको परम सुख मिलता है और भविष्य मे जब भी उनको मौका मिलेगा सदैव समाज हित मे कार्य व सेवा करेंगे। चुनाव मे परिणाम जो होता है,वो अलग विषय है,पर सेवा सदैव सूरज देवनाथ करना चाहते है। इससे पूर्व सूरज प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल मे महामंत्री पद पर प्रत्याशी रह चुके है,जिस चुनाव मे उनका जितना लगभग तय था,पर बड़े बुजुर्गो के कहने पर चुनाव त्याग करना पड़ा। सूरज देवनाथ ने 10 हज़ार पेड़ लगाने का संकल्प भी लिया है,जिसमे लगभग 4 हज़ार पेड़ लग चुका है।
Leave a Reply