सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
राजस्थान कुम्हार कुमावत महासभा के प्रदेशाध्यक्ष डा० आर०सी० कुमावत के निर्देशानुसार बीकानेर प्रभारी एडवोकेट दीनदयाल प्रजापत व प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश बासानीवाल की अनुशंसा पर श्रीडूंगरगढ़ के हरि प्रसाद बासनीवाल को तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया है। प्रजापत ने इनकी साफ छवि कार्य कुशलता व समाजिक सक्रिया को देखते हुए श्री इंगरगढ़ का तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया है। साथ ही प्रजापत ने हरी बासनीवाल को शीघ्र तहसील कार्यकारणी विस्तार करने के निर्देश दिए है तथा महासभा में सक्रिय भूमिका निभाये और समाज हित में पूर्ण सक्रिय होकर ज्यादा से ज्यादा सामाजिक कार्य करे। समाज के युवाओं को सकारात्मक कार्यों में जुटने और समाज उत्थान के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान भी किया गया।