रिपोर्टर सुधीर गोखले
सांगली जिले से
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा पे सांगली पोलिस ‘एक्शन मोड’ पर म्हैसाल गाव मे चेकिंग कड़ी की गई
लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने मे बस अभि कुछ हि दिन बाकी है । जब कि महाराष्ट्र पुलिस अभिसे अलर्ट मोड पे है । किसी भी प्रकार कि रिस्क नही लेना चाहती पुलिस इसी लिये मिरज तहसील मे म्हैसाल गाव के नजदिक महाराष्ट्र कर्नाटक बॉर्डर पर अभि से सांगली जिला पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे ओर अप्पर पुलिस अधीक्षक रितू खोकर के आदेश पर मिरज विभाग के पुलिस उप अधीक्षक प्रनील गिल्डा के मार्गदर्शन पर मिरज ग्रामीन के पुलिस अफसर भैरव तलेकर ने विशेष रूप से चौकी खडी कि है । इस चौकी द्वारा कर्नाटक से आये हर वाहन कि जांच कारने के आदेश दिये गये है । सभी वाहन अच्छी तरह से चेक हो रही है । लोकसभा चुनाव कि आचार संहिता के मद्दे नजर पुलिस प्रशासन ऍक्शन मोड पे है । अवैध रूप से कर्नाटक से होने वाले गोवा मेड ओर देशी मद्य कि अवागमन नशिले पदार्थ कि तस्करी ऐसी कोई भी घटना न घटे इसलिये अभि सांगली पुलिस ओर राज्य उत्पाद शुल्क विभाग अभिसे तयारी मे जूट गया है । अभि कुछ हि दिन पहिले इस बॉर्डर पे स्थित नरवाड गाव मे अवैध रूप से बिक्री होती देशी दारू बडी मात्रा मे बारामती कि गई थी । सांगली जिला पुलिस अधीक्षक संदीप गुघे जी ने बताया हाल हि मे कोल्हापूर मे एक बैठक मे बॉर्डर कि चेकिंग और कडी कारने पर सहमती हुई । अभि म्हैसाल गाव के चेक पोस्ट पे दो पुलिस अधिकारी उनके साथ तीन पुलिस कर्मी और एक होमगार्ड शामिल है ।


















Leave a Reply