प्रतापगढ़।।
विक्रान्त प्रताप सिंह
(सत्यार्थ न्यूज़)
भाजपा के पूर्व विधायक व लोकसभा प्रत्याशी लक्ष्मी नारायण गुरु जी के बगावती सुर हुए तेज, भाजपा प्रत्याशी का करेंगे विरोध
वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर उठाया सवाल,
सवर्ण समाज के लोगों को आखिर चुनाव लड़ने का मौका क्यों नहीं दिया जा रहा इस टिकट का विरोध करता हूं…लक्ष्मी नारायण गुरु जी,
पूर्व विधायक ने आपत्ति जताई उनका कहना है कि 2024 के चुनाव के लिए लोकसभा टिकट का वितरण गलत है,पैसा देकर किया टिकट का वितरण।
समीकरण का ध्यान नहीं रखा गया क्या ब्राह्मण क्षत्रिय वैश्य समेत समेत अन्य मतदाता बंधुआ मजदूर हैं…लक्ष्मी नारायण गुरूजी
चुनाव में ना तो सर्वे का महत्व दिया गया ना जिले के पदाधिकारी को विश्वास में लिया गया
प्रतापगढ़ का टिकट घोषित कर दिया इस तरह की टिकट का विरोध करता हूं… गुरूजी पूर्व विधायक
वर्ष 1993 में बीरापुर से विधायक चुने गए थे…लक्ष्मी नारायण पांडे गुरू जी,
अगर ऐसे भाजपा के पधाधिकारी या कार्यकर्ता करेंगे विरोध तो कैसे होगी भाजपा की नैया पार ?
प्रतापगढ़ लोकसभा क्षेत्र का मामला,
















Leave a Reply