Advertisement

बीकानेर-महर्षि दयानन्द सरस्वती छात्रावास विद्यार्थियों की बौद्धिक परीक्षा एवं संगोष्ठी का आयोजन,विद्यार्थी कठिन तप के बल पर अपना लक्ष्य प्राप्त करें – एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य

सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़

महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास श्रीडूंगरगढ़ में रविवार को विद्यार्थियों की बौद्धिक परीक्षा,मन एवं बुद्धि विषय पर संगोष्ठी आयोजित हुई। छात्रावास मैनेजमेंट कमेठी के अध्यक्ष एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बढ़ती बेरोजगारी के काल में विद्यार्थियों सामने गम्भीर प्रतिस्पर्धा का दौर चल रहा है। जिसमें विद्यार्थी कठिन तप के बल पर अपना लक्ष्य प्राप्त करें। ऐसे समय में विद्यार्थी अपनी मन स्थिति को मजबूत कर अपना सिटिंग पावर बढ़ाए एवं नियमित स्वाध्याय की आदत डालें विद्यार्थी बुद्धि के बल पर असम्भावी कार्यो को करने में सक्षम है। साहित्यकार श्याम महर्षि ने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी मन स्थिति को सुधारने एवं बुद्धि के विकास हेतु संस्कारित शिक्षा पद्धति को अपनाना आवश्यक है। इससे ही विद्यार्थी के जीवन मूल्यों में मजबूती आती है। पटवारी हरिराम सारण एवं कैलाशचन्द अध्यापक ने विद्यार्थियों को बुद्धि एवं मन विषय पर व्याख्यान द्वारा विस्तृत जानकारी दी विद्यार्थियों ने वक्ताओं से प्रश्नोत्तर संवाद किया इस अवसर पर पूर्व सरपंच श्रवणराम जाखड़ जाट विकास परिषद के अध्यक्ष कानाराम तर्ड,गोपाल गोदारा व्याख्याता मोहनलाल ज्याणी,सुशील सेरडिया आदि ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने सभी का आभार प्रकट किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!