सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव धीरदेसर चोटियान में शराब ठेका बन्द करने की मांग को लेकर 105वें दिन ग्रामीणों का धरना जारी है । गाँव के युवा, बुजुर्ग एवं बच्चे लम्बे समय से शांति पूर्वक शराब बन्दी की मांग की मांग को लेकर संघर्षरत है। धरनार्थियों का कहना है। प्रशासन का इस और ध्यान न देना प्रशासन का मूकदर्शक होना दर्शाता है। है। राष्ट्रीय स्तर पर मजदूरों एवं कमजोर तबके के लिए लम्बे समय से आन्दोलनात्मक संघर्ष करने वाले एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य के नेतृत्व में ग्रामीण इस धरने को शांतिपूर्वक जारी रखे हुए है। आर्य ने कहा है कि आमजन का धरना मांग मानने तक अनवरत जारी रहेगा। लेकिन सरकार एवं प्रशासन आमजन की मांग नहीं मानकर राजधर्म खो रहे है आज धरने पर एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य,प्रभुराम चोटिया,केशराराम चोटिया सहीराम चोटिया,सांवरमल सहू,तेजाराम मेघवाल,मुन्नीराम चोटिया केशराराम,कालूराम,विजय,देदाराम,सुनिल सांसी किशन चोटिया उपस्थिति रहे ।