सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
राज्य सरकार का एक साल पूरा होने पर आयुष्मान आरोग्य रक्तदान शिविर लगाए जा रहे है।श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल में आज रविवार को शिविर का उद्घाटन विधायक ताराचंद सारस्वत व राज्य मंत्री रामगोपाल सुथार ने फीता काटकर किया। विधायक सारस्वत व राज्यमंत्री ने सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर व सीएम के जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने की अपील की राज्यमंत्री ने रक्तदान को महादान बताया वही सारस्वत ने कहा कि रक्तदान महादान तो हैं। साथ ही ये बहुत से जिंदगियां बचाता है। व जरुरतमंदों के काम आता है। विधायक ने कहा कि यहां युवा शक्ति व महिला शक्ति जरूरतमंदों के लिए रक्तदान के जिले में सबसे आगे रहते है। इस दौरान उपजिला चिकित्सालय प्रभारी डॉ एसके बिहाणी ने रक्तदान के लाभ बताते हुए कहा कि रक्तदान ना केवल किसी के प्राण बचाने में योगदान देना है बल्कि रक्तदाता के शरीर को भी स्वस्थ रखता है। डॉ एसएस नांगल ने सभी का आभार जताया। पीबीएम की टीम द्वारा रक्त संग्रहण किया जा रहा है। सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जा रहा है। शिविर के उद्घाटन सत्र में भाजपा जिला उपाध्यक्ष शिव स्वामी, रमेश मूंधड़ा, सत्यनारायण स्वामी, श्रीगोपाल राठी, मनोज डागा शुरवीर मोदी, आपणो गांव सेवा समिति व डॉ एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट के सदस्य सहित अनेक समाजसेवी मौजूद रहें।