सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
हम सभी जानते हैं कि दूध सेहत के लिए कितना जरूरी होता है लेकिन क्या आपको मालूम है कि नारियल का दूध भी सेहत के लिए उतना ही फायदेमंद है? कोकोनट मिल्क न सिर्फ स्वादिष्ट होता है बल्कि इसमें कई पोषक तत्व भी पाए जाते हैं जो हमारे शरीर को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। आइए आपको बताते हैं इसके कुछ लाजवाब फायदे।
HighLights
1.नारियल का दूध सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है।
2.स्वादिष्ट होने के कारण यह बच्चों को भी पसंद आता है।
3.इसे पीने से ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।
नारियल के दूध में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जो हमारी इम्युनिटी पावर को मजबूत बनाते हैं। सर्दियों में इसे रोजाना पीने से हम कई तरह की बीमारियों से बचे रह सकते हैं। डायबिटीज के मरीजों के लिए भी नारियल का दूध काफी फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद गुण ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। साथ ही, नारियल का दूध वजन घटाने में भी मददगार होता है। इसमें मौजूद ट्राइग्लिसराइड्स शरीर में चर्बी जमा होने से रोकते हैं। आइए इस आर्टिकल में आपको सर्दियों में रोजाना कोकोनट मिल्क पीने के फायदों के बारे में बताते हैं।
इन्फेक्शन से बचाव:- नारियल का दूध न सिर्फ स्वादिष्ट होता है बल्कि सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है। इसमें पाए जाने वाले एंटीबैक्टीरियल, एंटीवायरल और एंटीफंगल गुण शरीर को कई तरह के इन्फेक्शन्स से बचाते हैं। इसके अलावा, नारियल का दूध शरीर की इम्युनिटी पावर को बढ़ाकर उसे कई तरह की बीमारियों से दूर रखता है। सर्दियों में रोजाना नारियल का दूध पीने से पाचन तंत्र भी बेहतर होता है और त्वचा की चमक भी बढ़ती है।
वजन घटाने में मददगार:-नारियल का दूध वजन कम करने में मददगार हो सकता है। इसमें पाए जाने वाले कुछ खास प्रकार के फैटी एसिड बॉडी फैट को बढ़ने से रोकते हैं। इसके अलावा यह फैटी एसिड मेटाबॉलिज्म को बढ़ाकर भूख को कम करने का काम करते हैं जिससे वेट लॉस जर्नी को काफी फायदा मिलता है।
स्किन को रखे हेल्दी:-कोकोनट मिल्क स्किन के लिए भी काफी हेल्दी ऑप्शन है। सर्दियों में रोजाना इसे पीने से त्वचा में नमी बनी रहती है और यह एजिंग के साइन्स को भी कम करता है। नारियल के दूध में मौजूद मॉइस्चराइजिंग गुण त्वचा को रूखा होने से बचाते हैं और इसे चमकदार बनाते हैं। आप नारियल के दूध को डाइट का हिस्सा बना सकते हैं या इसे फेस मास्क के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
ओरल हेल्थ के लिए फायदेमंद:-नारियल का दूध ओरल हेल्थ के लिहाज से भी कम फायदेमंद नहीं है। बता दें कि यह मुंह के छालों से बचाता है, जो अक्सर खराब पाचन तंत्र का संकेत देते हैं। ऐसे में, अगर आप भी मुंह के छालों से परेशान हैं तो अपनी डाइट में कोकोनट मिल्क को शामिल कर सकते हैं। यह डाइजेशन को बेहतर बनाकर मुंह के छालों की समस्या को कम करने में बहुत कारगर साबित हो सकता है।
ब्लड शुगर को रखे कंट्रोल:-डायबिटीज जैसी बीमारी से पीड़ित लोगों की इम्युनिटी अक्सर कमजोर हो जाती है, जिसके कारण उन्हें सेहत से जुड़ी कई समस्याओं का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में,चूंकि नारियल के दूध में एंटी-डायबिटिक गुण पाए जाते हैं जो डायबिटीज को रोकने और इसके साइड इफेक्ट्स को कम करने में मदद कर सकते हैं। यही वजह है कि डायबिटीज के पेशेंट्स अपनी डाइट में नारियल का दूध शामिल करना फायदेमंद हो सकता है।
Disclaimer:- लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।