सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव बिग्गा में कालबेलिया बस्ती में नए आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन सरपंच प्रतिनिधि दयानंद सारण द्वारा किया गया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी सुपरवाइजर सरिता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संगीता, कलावती, इंद्रा बावरी, भंवरी देवी, पूनम कंवर, गीता देवी, शारदा कंवर, जैतू नाई, इंद्रा मेघवाल, सोनू मेघवाल उपस्थित रहे। साथ ही कालबेलिया समाज की महिलाएं और बच्चे भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। सरपंच जसवीर सारण ने बताया कि यह नया आंगनबाड़ी केंद्र अस्थाई रूप से सामुदायिक भवन में संचालित किया जाएगा। गांव बिग्गा में यह 7वां आंगनबाड़ी केंद्र है। सरपंच प्रतिनिधि दयानंद सारण ने विधायक ताराचंद सारस्वत का इस केंद्र के संचालन के लिए आभार प्रकट किया।