सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
राजस्थान सरकार की प्रथम वर्षगांठ एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिन पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन श्रीडूंगरगढ़ के उपजिला अस्पताल में रविवार को सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा। श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल के प्रभारी डॉ. एस. के. बिहाणी ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को अस्पताल परिसर में रखा गया है। दानदाता सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक रक्तदान कर सकते है। श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने बताया कि राजस्थान की भाजपा सरकार के सुशासन के सफलतम एक वर्ष पूर्ण होने पर सम्पूर्ण राजस्थान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सुथार ने बताया कि शिविर का का आयोजन श्रीडूंगरगढ़ के आडसर गांव के समाजसेवी एवं व्यवसायी दिल्ली प्रवासी अनिल जोशी के सौजन्य से किया जा रहा है। श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने बताया कि राजस्थान की भाजपा सरकार ने अपने सुशासन का सफलतम एक वर्ष सम्पूर्ण कर लिया है। सरकार इस एक वर्ष में जनता की उम्मीदों पर खरा उतरी है। सरकार ने तृतीय श्रेणी की भर्तियों सहित रोजगार के अनेक अवसर आमजन को दिए है। राइजिंग राजस्थान के अंतर्गत राजस्थान में निवेश के नए मार्ग खोले जा रहे है। सरकार की पहली वर्षगांठएवं यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिवस के अवसर पर समस्त राजस्थान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ये रक्त जरूरतमन्दो के काम आयेगा।