एक ही रात,एक ही गांव के कई घरों में लाखों की चोरी
(सत्यार्थ न्यूज)
अमित कुमार,निर्मली (सुपौल) :
किशनपुर थाना क्षेत्र के परसामाधो पंचायत अंर्तगत कलिमुंगरा गांव में बुधवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा पांच परिवार के कूल पांच घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।कयास लगाया जा रहा है कि चोरों ने लगभग 05 लाख से अधिक रुपए की पड़ी संपति को चुराया है।घटना को लेकर पीड़ित गृह स्वामी रामचंद्र राय,उत्तिम लाल राय,सत्य नारायण पासवान, भिलाय राय व बालेश्वर राय ने बताया कि नित्य दिन की तरह बुधवार को भी हमलोग रात का खाना खाने के बाद सो गए।लेकिन जब गुरुवार को सुबह हुआ तो देखा कि घर के दरवाजा का ताला गायब है साथ ही घर में रखे कीमती सामान भी नही है। इधर चोरों के द्वारा चोरी किए गए कुछ सामान घर से लगभग 200 मीटर दूर गेंहू के खेत में मिला।जिसके बाद लोगो ने घटना की जानकारी किशनपुर पुलिस को दिया।जानकारी पाकर किशनपुर पुलिस घटनास्थल पहुंचे और वस्तु स्थिति से अवगत हुए।वही घटना को लेकर पीड़ित परिवारों ने थाना को सामुहिक आवेदन भी देने की बात कहा है।घटना को लेकर थानाध्यक्ष प्रशांत राय ने बताया कि मामला संज्ञान में आया जिसके बाद पुलिस घटनास्थल का मुआयना किया है।आवेदन मिलने पर अग्रतर की कारवाई की जाएगी।उधर कलिमुंगरा से सटे इसी पंचायत के आसनपुर कुपहा गांव में भी चोरी की बात सामने आई है।पंचायत के प्रतिनिधियों के मुताबिक आसनपुर कुपहा गांव में भी चोरों ने आधा दर्जन घरों को निशाना बनाया।जिसको लेकर भी ग्रामीणों ने थाना को आवेदन दिया है। इधर एक ही रात पंचायत के दो-दो गांवों में चोरी की घटना से पंचायत के लोगो में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।वही घटना के बाद पंचायत के मुखिया राजकुमार साह,समिति देबू पासवान,सरपंच सतीश राय, पूर्व मुखिया हरिश्चंद्र राय सहित अन्य पीड़ित परिवार से मिले और चोरी की घटना को लेकर दुःख प्रकट किए।