सपा विधायक के बड़े बोल, कहा- प्रियंका गांधी का नहीं है कोई ग्लैमर
रायबरेली। समाजवादी पार्टी के ऊंचाहार से विधायक मनोज पांडेय ने कहा कि रायबरेली में कांग्रेस का कोई अस्तित्व नहीं, तीन विधानसभा में जमानत जब्त हो गई। प्रियंका के ग्लैमर पर कहा कि रायबरेली में जनता का ग्लैमर है, वही चलेगा। उन्हें जनप्रतिनिधि होने का कोई अधिकार नहीं है। मनोज पाण्डे ने किया प्रधानमंत्री मोदी की जमकर की तारीफ। कहा जिस व्यक्ति का परिवार 140 करोड़ लोग हैं। उस व्यक्ति पर परिवार न होने की टिप्पणी करना गलत है। वे आज अपने देश को लोगों को दो जून की रोटी के लिये राशन दे रहे हैं। वह यह भी कहते हैं कि भारत का हर नागरिक मेरा है। तो यह गर्व का विषय होना चाहिए।
लोकेसन रायबरेली
रिपोर्ट राहुल कुमार की खास रिपोर्ट
सत्यार्थ न्यूज़
















Leave a Reply