सुरज मंडावी कांकेर 18वीं जिला स्तरीय अंतरशालेय फुटबॉल प्रतियोगिता 22/12/2024.से…
कांकेर – महाराजाधिराज स्व.सूर्य प्रताप देव की स्मृति में 18 वीं जिला स्तरीय अंतरशालेय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन न्यू नारायण क्रीड़ा समिति के द्वारा प्रति वर्षानुसार जिला कांकेर में फुटबॉल खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला स्तरीय अंतर शालेय बालक फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय नरहरदेव उत्तर माध्यमिक विद्यालय कांकेर के खेल मैदान में किया जा रहा है उक्त जिला स्तरीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजन दिनांक 2212.2024 से 29 12 2024 तक किया गया है शालेय स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी कक्षा छठवीं, सातवीं ,आठवीं, नवी, 10वीं ,11वीं ,12वीं तक अध्यनरत बालकों को भाग लेने की पात्रता है जिसके लिए खिलाड़ियों को अपने विद्यालय प्रधान पाठक/प्राचार्य से अध्यनरत होने का प्रमाण पत्र प्रमाणित जमा करना है।
इनाम – प्रथम इनाम नगद ₹10000 एवं ट्रॉफी द्वितीय इनाम 7000 एवं ट्रॉफी 🏆एवं तृतीय इनाम 3000 टॉफी चतुर्थ इनाम ₹2000 एवं ट्रॉफी पूरे मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को साइकिल एवं टॉफी बेस्ट स्कोर बेस्ट डिफेंस ,बेस्ट हाफ ,बेस्ट गोलकीपर को भी इनाम से नवाजा जाएगा अपना पंजीयन दिनांक 15 12.2024 तक सचिव सतीश यादव 7770800122 डॉ.दुर्गेश अवस्थी 982-655-9562 दिनेश ठाकुर 94064 66547 संतोष शर्मा 81034 84910 निशांत गोडबोले 963039644
हिमांकित नेताम 70243 13589 वाजिद खान 79996 62578 के पास करवा सकते हैं उक्त प्रतियोगिता में नगद पुरस्कार के अलावा दोनों टीमों को आकर्षक इनाम पुरस्कार भी रखा गया है