अंकुर कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट सत्यार्थ न्यूज
वाराणसी
कौशल राज शर्मा कमिश्नर वाराणसी
कज्जाकपुरा आरओबी में लेटलतीफी पर अधिकारियों को कमिश्नर की दो टूक, दिया अल्टीमेटम, कहा – देरी अब बर्दाश्त नहीं, कार्रवाई तय
वाराणसी। कज्जाकपुरा में निर्माणाधीन आरओबी में लेट-लतीफी और बार-बार बार-बार डिजाइन में बदलाव के चलते हो रही देरी अब बर्दाश्त नहीं होगी। यदि 15 अप्रैल तक प्रोजेक्ट पूर्णन हुआ तो सेतु निगम के विरुद्ध शासन को चिट्ठी लिखेंगे। जनपद की छह सड़कों का चौड़ीकरण कार्य दस अप्रैल तक पूरा न होने पर ठेकेदार पर दोबारा जुर्माना लगेगा। सभी मार्गों पर 31 तक पेड़ नहीं लगे तो विभाग के सभी जेई और एई की जिम्मेदारी तय की जाएगी। जल संस्थान से करायी गयी टेंडर प्रक्रिया की जांच कर दोषी अफसरों की तनख्वाह से वसूली की तैयारी है।
कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने सोमवार को मंडल में विलंबित निर्माणाधीन परियोजनाओं की विभागवार समीक्षा बैठक के दौरान यह सख्त तेवर दिखाए। उन्होंने एनएचएआई के वाराणसी-रिंग रोड फेज-2 के तहत कई कार्य बीते फरवरी माह में पूर्ण न होने पर सख्त नाराजगी जतायी। इस एनएचएआई के अफसर ने उन्हें बताया कि चंदौली आरओबी के डिजाइन पॉलिसी के कार्य पेंडिंग होने के कारण देर हुई।

















Leave a Reply