जालोर राजस्थान
रिपोर्टर जसराज पुच्छल आहोर 9588976778
रक्तदान शिविर कल,,,,
एक वर्ष में लगातार दूसरी बार 50 से अधिक युवा करेंगे रक्तदान
आहोर चांदराई सर्व समाज मेंशिक्षा,स्वास्थ्य,समरसता,विकास एवं युवा जागृति को लेकर सेवारत चांदराई यूथ क्लब के बैनरतले द्वितीय महारक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा,सर्व समाज के 50 से अधिक युवा मानव जीवन हितार्थ रक्तदान करेंगे,यूथ क्लब प्रवक्ता नरेन्द्र दमामी ने बताया कि चांदराई यूथ क्लब के तत्वावधान में चांदराई के सेठ जैरूपजी लखाजी जैन राजकीय चिकित्सालय परिसर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा,जिसमें सर्व समाज के 50 से अधिक युवाओं के रक्तदान करने का लक्ष्य रखा गया है, रक्तदान करने वाले युवाओं को भामाशाह वरिष्ठ अध्यापक दौलारामजी थुंबा,मांगीलालजी बोस एवं अध्यापक छगनजी बामणियां की ओर से स्मृति चिन्ह,वहीं व्याख्याता दिनेशजी कुमावात द्वारा प्रमाण पत्र दिए जायेंगे।रक्तदान शिविर में भगवान महावीर हॉस्पिटल सुमेरपुर की टीम रक्त संकलित करेगी एवं जरूरतमंद और आवश्यकता पर रक्त उपलब्ध करवाकर सेवा का कार्य करेगी, शिविर में अतिथि के रूप में रानी विकास अधिकारी नारायणसिंहजी राजपुरोहित,एमडी रूपसिंहजी चारण,चिकित्साधिकारी कृष्णकांतजी शर्मा,भूरारामजी सापेला,पूर्व अध्यक्ष जब्बरसिंहजी राठौड़,पूर्व सरपंच मोहनलालजी मेवाडा,जालोर एबीवीपी जिला प्रमुख गिरिराजसिंहजी गंगावा, भामाशाह जवानमलजी जैन मदनजी सोनी एवं भामाशाहों की उपस्थिति रहेगी