Advertisement

बिबलसर में भामाशाह लाखसिंह राठौड़ की उदारता का परिचय ।

बिबलसर में भामाशाह लाखसिंह राठौड़ की उदारता का परिचय ।

450 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किये।
संवाददाता – श्रवण लुकड़

जालौर – जिले के निकटवर्ती गाँव बिबलसर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक शानदार कार्यक्रम आयोजित हुआ। भामाशाह लाखसिंह पुत्र बाबूसिंह राठौड़ ने विद्यालय के साढे चार सौ विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए। यह कार्यक्रम स्थानीय विद्यालय में संस्था प्रधान जितेंद्र कुमार गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के दौरान, भामाशाह लाखसिंह ने विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए और उन्हें शिक्षा के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही हमारे जीवन का मूल आधार है और हमें इसके महत्व को समझना चाहिए। भामाशाह की पुत्री लक्ष्मी कंवर और जिनल कवर ने भी वितरण में भाग लिया और विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए। विद्यार्थियों के चेहरे स्वेटर पाकर खिल उठे और उन्होंने भामाशाह और उनके परिवार को धन्यवाद दिया।कार्यक्रम में भामाशाह परिवार को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया और प्रधानाचार्य ने आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि भामाशाह लाखसिंह की उदारता और समाज सेवा की भावना को हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। यह कार्यक्रम भामाशाह लाखसिंह की उदारता और समाज सेवा की भावना का परिचय देता है। उनके इस कार्य से विद्यार्थियों और समाज को प्रेरणा मिलेगी।कार्यक्रम में उपप्रधानाचार्य शंकरलाल, मोहनलाल,सुरेशकुमार,चोपाराम देवासी ,जोगसिंह, लाखाराम,किरण पातावत, रविन्द्रसैनी ,फूलचंद,अणसीदेवी,राजेश्वरी, पोलाराम,सुरेन्द्रसिंह,गौतम देवासी,मोनिका ,नीतू कुमार ,विनोद गहलोत सभी स्टाफ गण उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!