सरकारी विद्यालयों में चोरी करने वाले दो आरोपी सहित चुराया गया सामान को पुलिस ने किया जब्त
रिपोर्टर प्रभुलाल लुहार भीलवाड़ा राजस्थान
भीलवाड़ा के सदर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई सरकारी विद्यालयों में चोरी को अंजाम देने का किया खुलासा पुलिस ने सरकारी विद्यालयों में बच्चों पोषाहार व स्कूली सामग्री चोरी करने के मामले में दो युवकों को पकड़ा इन दोनों व्यक्ति से पुलिस ने डेढ़ दर्जन से ज्यादा वारदातों का खुलासा किया गया पुलिस ने चोरी किया गया सामान जिसमे 38 घरेलू गैस सिलेंडर लैपटॉप प्रिंटर इनवर्टर बैटरी चावल गेहूं सहित अन्य सामान को बरामद किया इन दोनों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में 19 वारदाते को अंजाम देना कबूल किया पुलिस ने इनसे वारदात में काम ली गई एक मारुति वेन व एक लोडिंग टेम्पो को भी जब्त किया गया
थाना प्रभारी उगमा राम बताया कि भीलवाड़ा जिले में चोरी व नकबजनी सहित कई वारदाते पर अंकुश लगाने के लिए एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशानुसार लगातार कारवाई की जा रही इसी के चलते थाना क्षेत्र के सिराडीया भवानी खेड़ा व कालिया खेड़ा में सरकारी विद्यालयों से रात में बच्चों का पोषाहार सामग्री इलेक्ट्रॉनिक सामान खेलकूद सामग्री चुराए गए थे पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शास्त्री नगर भीलवाड़ा निवासी लतीफ पिता बाबू शाह व डूंगला जिला चितौड़गढ़ निवासी नारू पिता रज्जाक शाह बताया