गंगेश कुमार पाण्डेय
(ब्यूरोचीफ)सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश
“कारगिल शहीद” “कैप्टन मानसिंह यादव “मार्ग हुआ “शासन प्रशासन” की उपेक्षा का शिकार”।
![](https://satyarath.com/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-11-30-at-06.55.35-576x1024.jpeg)
सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर:
जनपद मुख्यालय सेआजमगढ़ जाने वाले मार्ग पर गोसाईगंज बाजार के आगे बना कैप्टन शाहिद मानसिंह मार्ग अपनी दुर्दशा स्वयं बयां कर रहा है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिससे आने जाने वाले राहगीर और ग्रामीण प्राय प्रतिदिन गड्ढे में गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
1999 में कारगिल में पहाड़ी की चोटियों पर देश के दुश्मन घुसपैठिए कब्जा जमा लिए थे। इन घुसपैठियों से पहाड़ी की चोटियों को मुक्त करने के लिए देश के सैनिकों ने अदम्य साहस और वीरता पूर्वक अपने प्राणों की बाजी लगाते हुए मुक्त कराया था।
केंद्र सरकार ने वीर शहीदों के नाम पर स्मृति द्वार ,सड़क, आदि बनाने की घोषणा की थी। जिसे बनाया भी गया।
इसी क्रम में ग्राम सभा हयात नगर को जोड़ने वाली सड़क का नाम कारगिल शहीद कैप्टन मानसिंह यादव के नाम पर बनाया भी गया किंतु शासन प्रशासन की अपेक्षा के चलते उसे पर हुए गड्ढे और गड्ढों में जमा पानी आज ग्रामीणों और रराहगीरों का चलना फिरना दुश्वार कर दिया है।
हयात नगर निवासी जुल्फिकार, देनवा निवासी नंदन चौबे, मुन्नू चौबे आदि ने बताया कि कई बार जनप्रतिनिधियों को इसकी दुर्दशा से अवगत कराया गया किंतु विभागीय उदासीनता के चलते इसका निर्माण नहीं कराया जा सका।
ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए जो प्रतिदिन गड्ढों और गड्ढों में भरे पानी में गिरकर चोटिल हो रहे हैं, तत्काल ठीक कराया जाए। अन्यथा ग्रामीण धरना,प्रदर्शन और आंदोलन के लिए विवश होंगे।