सुसनेर एसडीएम को राजस्थान के जिला टॉक के ग्राम समरावता में हुई घटना पर मीणा समाज ने ज्ञापन दिया
सत्यार्थ न्यूज
ब्यूरो चीफ मनोज कुमार माली सोयत कला
सुसनेर राजस्थान प्रदेश के जिला टॉक के ग्राम समरावता के पीड़तो को तत्काल मुआवजा प्रदान करने एवं ग्राम वसियों के विरूद्ध दर्ज F.I.R (प्रकरण) वापिस करने व घटना कि निष्पक्ष जांच कराने हेतु मीणा समाज के द्वारा एसडीएम सुसनेर को आवेदन समूचे मीणा समाज के द्वारा दिया गया
जिसमे प्रमुख मांगे समराबता गांव तहसील उनियारा जिला टॉक राजस्थान के समस्त पीड़तो जिनके मकान वहान, सम्पत्ति का नुकसान कि भरपाई तत्काल करायी जावे , समरायता ग्राम के निर्दोष ग्राम वसियों व नरेश मीणा व उनके साथियों के विरुद्ध दर्ज एफ.आई.आर प्रकरण राज्य सरकार वापिस लेवे , समरावता गांव में हुई घटना कि जांच समिति में आयुक्त के साथ दो अन्य सदत्त्य (समाजिक संगठन के हाई कोर्ट एडवोकेट) भी नामांकित किये जाकर निष्पक्ष जांच हो,समरायता ग्राम निलंबित में घटना के समय उपस्थित पुलीस अधिकारियों की जांच कि जायें इन प्रमुख मांगों को लेकर के सुसनेर एसडीएम को मीणा समाज सेवा संगठन भोपाल के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया