सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
कस्बे के बिग्गाबास स्थित गणेश जी मंदिर प्रांगण में नवनिर्मित शिव मंदिर में आठ दिनों से चल रहा मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान सोमवार को पूर्ण हुआ। इस मौके पर सुबह 8.15 बजे मंदिर भवन का उदघाटन, 11.15 बजे मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा संस्कार एवं दोपहर 12 बजे महाप्रसादी व भंडारा आयोजित किया गया। शाम को 7 बजे बाबा का भव्य श्रृंगार एवं महाआरती आयोजित हुई। इससे पूर्व रविवार रात को यहां जागरण भी आयोजित किया गया। दिन भर में बड़ी संख्या में श्रृद्धालूओं ने बाबा के दर्शन किए एवं पुजन किया। जागरण में भी बड़ी संख्या में श्रृद्धालू देर रात तक मंदिर में विराजित रहे एवं सत्संग में भाग लिया। आठ दिवसीय इस महोत्सव की पूर्णाहुति मंगलवार को सुबह 9 बजे सामूहिक रूप से बाबा के महाअभिषेक के साथ होगी।