धोखे से एटीएम कार्ड बदलकर रुपया निकासी करने के मामले को लेकर पिपरा थाना में पीड़ित ने आवेदन देकर लगाया अज्ञात चोर पर एटीएम हेरा फेरी कर अकाउंट से रुपया निकासी कर लेने का आरोप।
कोसी जॉन हेड शिव नारायण सिंह
किशनपुर थाना के बहूअरवा निवासी सेवा निवृत बिहार होमगार्ड सतेन्द्र सिंह ने बताया कि 2 दिसंबर की शाम 5 बजे करीब पिपरा बाजार स्थित त्रिवेणीगंज रोड इंडिया वन एटीएम मशीन से रुपया निकालने गए 2500 सौ निकलकर आ रहे थे तब मेरे पीछे से दो अज्ञात युवक बोला आपका ट्रांजैक्शन कैंसिल नहीं हुआ है लाइए हम आपका कैंसिल कर देते हैं इनके कहने पर मैंने अपना एटीएम कार्ड दे दिया और वह एटीएम लेकर एटीएम मशीन में डालकर मेरा एटीएम कार्ड हेरा फेरी कर लिया। और मुझे बदले में दूसरा एटीएम कार्ड दिया। जिसमें नाम मो सागिर उदीन लिखा था। मुझे जब शंका हुआ तो हम फिर से उसे एटीएम मशीन में कार्ड डाल कर देखें तो एटीएम कार्ड ब्लॉक बताया।तब जाकर हम अपना कार्ड ब्लॉक करवाया। लेकिन तब तक मेरे एटीएम कार्ड से एक लाख 7 हजार पांच सौ निकाल लिया गया था।
पूर्व थाना अध्यक्ष अमित कुमार के द्वारा पीड़ित के दिए गए आवेदन के आलोक में तीन नवंबर को इस मामले में पिपरा थाना में केस 339/ 24 दर्ज किया गया और अनुसंधानकर्ता किशोरी प्रसाद के द्वारा अनुसंधान शुरू किया गया।
अनुसंधानकर्ता किशोरी प्रसाद ने बताया कि इस कांड में तैनात गुप्तचर से संपर्क किया तो उनके द्वारा बताया गया कि इस कांड में सम्मिलित एक अपराध कर्मी का पता चला है जिसका नाम रितिकेष कुमार सिंह उर्फ जानू सिंह पिता कविंद्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह जो जदिया थाना के परसागढी उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर 6 का रहने वाला है।रितिकेष कुमार सिंह उर्फ जानू सिंह अन्य एक लड़का के साथ मिलकर एटीएम हेरा फेरी का काम करते हैं। तथा कई बार इस तरह के कांड में जेल भी जा चुके हैं। अनुसंधानकर्ता किशोरी प्रसाद के द्वारा बताया गया कि जदिया थाना से इस कांड को लेकर संपर्क किया गया इस कांड में और प्राथमिक कि अभियुक्त रितिकेष कुमार सिंह उर्फ जानू सिंह जदिया थाना के परसागढी उत्तर वार्ड नंबर 6 के घर पर छापामारी किया उसे समय वह घर पर मौजूद नहीं थे।
गुप्त सूचना के आधार पर सूचना मिली कि रितिकेष कुमार सिंह उर्फ जानू सिंह सुपौल बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक के समीप सड़क किनारे खड़ा है। सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे तो पंजाब नेशनल बैंक के सामने रितिकेष खड़ा था। पूछताछ के क्रम में उन्होंने अपना नाम रितिकेष बताया। रितिकेष को एटीएम हेरा फेरी के मामले में गिरफ्तार कर पिपरा थाना लाया गया। जहां पूछताछ के क्रम में उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया।उसके बाद न्यायिक हिरासत में सुपौल जेल भेज दिया गया।
अनुसंधानकर्ता
किशोरी प्रसाद पिपरा थाना।
उनके घर के आसपास के लोगों सेखुलेआम एवं गुप्त रूप से पूछताछ किया तो मालूम हुआ कि रितिकेष कुमार सिंह उर्फ जानू सिंह एटीएम फोर्ड का काम करता है स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि रितिकेष कुमार सिंह उर्फ जानू सिंह इस तरह के काम में कई बार पकड़ा गया है एवं जेल भी गया है। स्थानीय लोगों को सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से प्राप्त फोटो दिखाई तो स्थानीय लोगों द्वारा उक्त फोटो का पहचान रितिकेष कुमार सिंह उर्फ जानू सिंह के रूप में किए।
कोसी जॉन हेड शिव नारायण सिंह