Advertisement

बीकानेर-श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सुना मन की बात

सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़

आज भाजपा कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ में विधायक ताराचंद सारस्वत ने कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 116 वें संस्करण को सुना।कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज बड़ा ही खास दिन है। आज एनसीसी दिवस है। एनसीसी का नाम सामने आते ही हमें स्कूल, कॉलेज के दिन याद आ जाते हैं। मैं स्वयं भी एनसीसी कैडेट रहा हूं। इसलिए पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इससे मिला अनुभव मेरे लिए अनमोल है। एनसीसी युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व व सेवा की भावना पैदा करती है। इस दौरान विधायक सारस्वत ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम से हम सभी को बहुत कुछ जानने और समझने का अवसर मिलता है। यह काफी प्रेरणादायक कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी देश के विभिन्न विषयों पर सीधे जनता से अपने मन की बात कहते हैं, जिससे जनता का उनके प्रति लगाव और बढ़ता है। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता हेमनाथ जाखड़,शहर महामंत्री महेश राजोतिया,भाजूमो जिला उपाध्यक्ष भवानी तावनियां,आईदान पारीक,लीलाधर सारस्वत,पूर्व सरपंच प्रतिनिधि समुद्र सिंह,हनुमान डूडी,हनुमान राईका, भोल गिरी,रजनीकांत सारस्वत,हरिशंकर पुरोहित बिग्गा,भगवान सिंह लखासर सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!