परीक्षा देने जा रहे छात्र को कार ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत
रायबरेली _ लालगंज कोतवाली क्षेत्र में
परीक्षा देने जा रहे छात्र की कार से हुई टक्कर , हादसे में उसकी मौत हो गई वही कार चालक मौके से फरार हो गया। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा निवासी शकील का पुत्र बैसवारा इंटर कालेज में कक्षा 11 का छात्र था। सोमवार को वह परीक्षा देने अम्बारा पश्चिम इंटर कॉलेज जा रहा था तभी चचिहा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार छात्र उछलकर दूर जा गिरा। स्थानीय लोगों ने दौड़कर उसे उठाया लेकिन उसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद आसपास के लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। मृतक छात्रा के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। कोतवाली प्रभारी शिव शंकर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। परिवारिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।