Advertisement

खेलों से होता है बच्चों का सर्वांगीण विकास-मनीश कुमार

खेलों से होता है बच्चों का सर्वांगीण विकास-मनीश कुमार

संवाददाता शिव यादव जिला बदायूँ उत्तर प्रदेश

 

उसहैत क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा सआदतगंज विकास क्षेत्र उसावा में ब्लॉक स्तरीय मिनी कीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें न्याय पंचायत स्तर पर विजेता बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री मनीष कुमार खंड विकास अधिकारी उसावां ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेलों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है इस प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर बालक/ बालिका वर्ग तथा उच्च प्राथमिक स्तर बालक बालिका वर्ग में 50 मीटर, 100 मीटर ,400 मीटर ,600 मीटरदौड लंबी कूद कबड्डी खो खो समूह गान तथा डांस प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में 50 मीटर दौड़ में सुमित न्याय पंचायत सरेली प्रथम विकास उसावा देहात द्वितीय अंशुल सरेली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया

प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में 100 मीटर में भावना सरेली प्रथम रविता टिकरा द्वितीय तथा शिवानी टिकरा तृतीय स्थान प्राप्त किया उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में 200 मीटर दौड़ में अंकित खेड़ा जलालपुर प्रथम धर्मेंद्र अटेना द्वितीय अखिलेश भुण्डी तृतीय तथा बालिका वर्ग में 400 मीटर दौड़ में ज्योति बीलामई प्रथम मुस्कान सरेली द्वितीय तथा सौम्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया व्यक्तिगत चैंपियनशिप प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में सुमित एवं बालिका वर्ग में रविता तथा उच्च प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में ज्योति तथा बालक वर्ग में अंकित ने प्रथम स्थान प्राप्त की न्याय पंचायत बार आंकलन में न्याय पंचायत रसूलपुर नगला प्रथम सरेली द्वितीय तथा टिकरा न्याय पंचायत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया अंत में विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरण कर खंड शिक्षा अधिकारी उसावा ओमप्रकाश वर्मा ने कार्यक्रम की समापन की घोषणा की। इस अवसर पर रामसेवक वर्मा नंद किशोर पाठक विजय कौशिक योगेश पाल शाक्य अरुण कुमार शाक्य मोहम्मद अरशद अकबर अली अजय पाल श्याम बाबू श्री कृष्ण संजीव कुमार नरहरि मिश्र अवनीश दीक्षित गीता देवी यादव शशि प्रभा अशोक कुमार हेमेंद्र सिंह मोहम्मद तारिक हेमचंद्र सिंह नफीस अहमद खान शैलेंद्र सिंह एलन गंगवार अरुण यादव महावीर सिंह संदीप कुमार योगेश कुमार दुबे गयाराम भारती मोहम्मद जीशान हरिओम आर्य अंशुल गुप्ता विवेक तालियान आदि का विशेष सहयोग रहा।

संवाददाता शिव यादव जिला बदायूँ उत्तर प्रदेश

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!