शासन की मंशा के अनुरूप जनपद बदायूं में 25 प्रसव उपकेंद्र ईकाई नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर के भवन से संचालित होनी है
संवाददाता शिव यादव जिला बदायूँ उत्तर प्रदेश
जिसमें जिलाधिकारी बदायूं व मुख्य चिकित्साधिकारी बदायूं के आदेशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहसवान के अन्तर्गत क्रमशः तीन उपकेंद्र खितौरा,उघैती व खण्डुआ स्थित नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के भवन में प्रसव सेवा प्रारम्भ होना प्रस्तावित है।

जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी के आदेश के अनुपालनार्थ चिकित्सा अधीक्षक सहसवान डाक्टर प्रशान्त त्यागी के द्वारा प्राथमिकता के आधार पर समस्त तैयारी पूर्ण करवा कर आज दिनांक 21/11/24 को जनप्रतिनिधि नगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी सहसवान पियूष महेश्वरी द्वारा सहसवान के प्रथम नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खितौरा पर प्रसव ईकाई का उद्घाटन चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रशान्त त्यागी की उपस्थिति में किया गया । प्रसव सेवा ए एन एम कंचन सिंह के द्वारा सम्पादित किया जायेगा।इस दौरान चिकित्साधिकारी डॉ कुलदीप माहेश्वरी, गौरव चाण्डक, सैय्यद अशफाक अली,गुलशन, फ़राज़, कृष्ण वल्लभ चतुर्वेदी,सुआलेहा ईबाद,मो मुस्लिम,वीर गौतम,अवनीश यादव ,कंचन सिंह,चन्द्रपाल आदि समस्त स्टाफ व आशा संगिनी व आशा उपस्थित रहीं।व जनप्रतिनिधि में सचिन शर्मा,अवधर शर्मा,जयन्त शर्मा, आदर्श सक्सेना बूथ अध्यक्ष अबीर सक्सेना आदि व क्षेत्रीय जनमानस मौजूद रहे।
संवाददाता शिव यादव जिला बदायूँ उत्तर प्रदेश
















Leave a Reply