नव विवाहित की संदिग्ध मौत के मामले में किशनपुर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की ।
सुपौल जिला स्थित किशनपुर थाना क्षेत्र के सिंघियावन गांव में गुरुवार के रोज एक नव विवाहित की संदिग्ध मौत के मामले में किशनपुर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की । जहां मृतका के पिता द्वारा दिए गए आवेदन में पेट दर्द का कारण बताया गया । हालांकि ग्रामीणों द्वारा इसको लेकर तरह तरह की चर्चा किया जा रहा है। बताया गया कि श्रीपुर गांव वार्ड नंबर 13 निवासी विजय शर्मा ने अपने पुत्री अनीता कुमारी की शादी महेंद्र शर्मा के पुत्र सुरेश कुमार शर्मा के साथ एक साल पूर्व हिन्दू रीति रिवाज के साथ शादी किया गया था। जहां छठ पर्व के अवसर पर मृतका ने अपने ससुराल पहुंची । उसके बाद गुरुवार की रोज अचानक उसकी मौत हो गई । परिजन को इसकी जानकारी दिए बिना लाश को धीमराधार के बगल में जलाने का प्रयास किया गया । सूचना पाकर किशनपुर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को जलाने से मना कर दिया । उसके बाद मृतका के पिता विजय शर्मा के लिखित आवेदन पर शव जलाने के आदेश दिया गया । वहीं दूसरी और मृतका की मां सुकनी देवी की रो-रोकर बुरा हालत हो गई थी । बार-बार बेहोशी की अवस्था में उसे पानी की छिड़काव देकर होश में लाया जाता रहा
कोसी जॉन हेड शिवनारायण सिंह