*गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह

श्रीमान पुलिस अधीक्षक सोनभद्र महोदय के निर्देशन में तथा श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय के कुशल मार्गदर्शन में थाना कोन पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की तलाश के क्रम में प्रभावी कार्यवाही की गई।
थाना कोन पर पंजीकृत *मु0अ0सं0–01/26 धारा–3(1) गैंगस्टर एक्ट* से संबंधित वांछित अभियुक्त गुलाब चौधरी पुत्र अधीर चौधरी, निवासी–बाना, थाना मेराल, जिला गढ़वा (झारखण्ड) को दिनांक 18.01.2026 को समय 13:15 बजे कस्बा कोन बस स्टैण्ड, थाना कोन, जनपद सोनभद्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
नाम : गुलाब चौधरी
पिता का नाम : अधीर चौधरी
निवासी : बाना, थाना मेराल, जिला गढ़वा (झारखण्ड)
*अपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0–124/25 धारा–3/5ए/5बी/8 गो0नि0अधि0, थाना कोन, जनपद सोनभद्र
2. मु0अ0सं0–01/26 धारा–3(1) गैंगस्टर एक्ट, थाना कोन, जनपद सोनभद्र
*गिरफ्तारी टीम-*
1. उ0नि0 वीरेन्द्र वर्मा, चौकी प्रभारी वागेसोती, थाना कोन, जनपद सोनभद्र
2. का0 अशोक कुमार, चौकी वागेसोती, थाना कोन, जनपद सोनभद्र
















Leave a Reply