रिपोर्टर आसिफ नवाज महाराजगंज नौतनवां:
आज नौतनवां में गुरु नानक जयंती के शुभ अवसर पर भव्य जुलूस निकाला गया:
गुरु नानक देव जी के 555 प्रकाश उत्सव पे गुरु द्वारा नौतनवां से सिख धर्म गुरुओं द्वारा गुरु ग्रंथ साहिब के पाठ के साथ जुलूस का शुभारंभ किया गया जो गुरु द्वारा नौतनवां से होते हुए हनुमान चौक पुराना नौतनवां र रेलवे स्टेशन चौराहा जनता चौक अस्पताल चौराहा जयहिन्द टॉकीज चौराहा होते हुए वापस नौतनवा गुरुद्वारे पे जुलूस का समापन हुआ जुलूस में सिख समुदाय द्वारा तरह-तरह के कर्तव्य दिखाए गए जिसमें बूढ़े नौजवान बच्चों ने अपने अपने कौशल को दिखाते हुए लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया