स्कूल के निदेशक पर लगाया छात्र के साथ मारपीट व जातिसूचक गाली गलौज का आरोप।थाना में दिया गया आवेदन ।
ब्यूरो चीफ पंकज कुमार
सुपौल जिला स्थित किशनपुर प्रखंड के आवासीय दिल्ली पब्लिक स्कूल थरबिटिया में पढ़ने वाले एक छात्र के पिता ने स्कूल के निदेशक पवन कुमार चौधरी के ऊपर छात्र के साथ बेरहमी के साथ मारपीट व जातिसूचक गाली ग्लौज का आरोप लगाया है। शिवपुरी पंचायत के नरही निवासी नरेन्द्र कुमार राम ने आवासीय दिल्ली पब्लिक स्कूल थरबिटिया के निदेशक पवन कुमार चौधरी के ऊपर थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि वुधवार को पौने तीन बजे मेरे पुत्र गौरव कुमार को वर्ग कक्ष का बेंच गिराने के नाम पर बेरहमी के साथ मारपीट कर जातिसूचक शब्द के साथ गाली गलौज दिया है। छात्र के पिता ने बताया कि मेरा पुत्र उक्त विद्यालय में विगत तीन वर्ष से पढ़ाई कर रहा है।
जहां फिलहाल वर्ग पांच में अध्ययनरत है। बताया कि स्कूल का बेंच किसी अन्य छात्र के गलती से गिर गया। जिसके बाद स्कूल के निदेशक ने बिना कुछ पूछताछ किए मेरे पुत्र के साथ बेरहमी से मारपीट कर भद्दी भद्दी गाली देते हुए कहा कि मेरे स्कूल में चमरवा के बच्चे को शिक्षा नहीं दिया जाता है। आज के बाद अगर मेरे स्कूल आया तो पढ़ने लायक नहीं छोड़ेंगे। इस सम्बंध में स्कूल के निदेशक पवन कुमार चौधरी ने बताया कि अभिभाबक के नाते थोड़ा मारपीट किया लेकिन बात को बतंगड़ बनाया गया है
इस बाबत थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया आवेदन प्राप्त हुआ है। जांचोपरांत अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी।
ब्यूरो चीफ पंकज कुमार