ओपी का अपग्रेड थाना में : राजेश्वरी ओपी को मिली थाना का दर्जा, एसडीपीओ ने पहले फीता काट फिर थानापट्ट का अनावरण कर किया विधिवत उद्घाटन
राजेश्वरी ओपी थाना में अपग्रेड होने के बाद अबखुद प्राथमिकी करेगी दर्ज
अमित कुमार छातापुर। सुपौल।
छातापुर प्रखंड क्षेत्र स्थित राजेश्वरी ओपी अब थाना में परिवर्तित हो गया है। त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपीन कुमार ने रविवार को राजेश्वरी थाना का उद्घाटन किया। एसडीपीओ ने पहले फीता काटकर फिर थाना पट्ट का अनावरण कर इसका विधिवत शुभारंभ किया। समारोह पूर्वक आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में इलाके के कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल हुए। इस मौके पर एसडीपीओ ने ओपी के थाना बनने पर इलाके वासियों को बधाई दी। वहीं पुअनि संतोष कुमार को राजेश्वरी थाना का पहला थानाध्यक्ष बनने का अवसर मिलने पर कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है। ओपी के थाना बन जाने से इलाके वासियों को पुलिस के स्तर पर होने वाले कामकाज के लिए काफी सुविधा मिलेगी। कहा कि राजेश्वरी थाना में मानव बल व संसाधन की जो भी कमी है उसे जल्द ही पुरा कर दिया जाएगा। राजेश्वरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि राजेश्वरी ओपी अब अपने आप थाना का कार्य करेगा। यहां खुद प्राथमिकी दर्ज होगी। थाना को जितनी सुविधा सरकार ने दी है। उतनी सुविधा अब राजेश्वरी ओपी को थाना बनने के बाद मिल गया है।
उन्होंने कहा कि कार्य क्षेत्र में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ओपी का जितना कार्य क्षेत्र था वहीं है। लेकिन पर्याप्त बल की व्यवस्था रहेगी। बताया कि थानाक्षेत्र में साढे पांच पंचायत के 16 गांव आते हैं। जिसमें राजेश्वरी पश्चिम, भवानीपुर, ग्वालपाड़ा, रतनसार, आनंदपुर, कटही, कामत किशनगंज, कैनजारा, चरणैं, तमुआ, जोड़ीपीपर, छोटी मीरापट्टी, भवानीपट्टी, महम्मदगंज, बैरिया व शंकरपट्टी शामिल हैं। बताया कि क्षेत्र में विधि व्यवस्था संधारण एवं अपराध मूक्त रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। राजेश्वरी ओपी के थाना बनने से क्षेत्र वासियों में भारी उत्साह देखा गया। मौके पर थाना के पुअनि दीनानाथ पासवान, गौतम कुमार पांडेय, सअनि अमोद कुमार मिश्र सहित सभी पुलिस कर्मियों के अलावे चुन्नी के मुखिया शंभू कुमार सिंह, चरणै के मुखिया दीपक कुमार सरदार, ग्वालपाड़ा के मुखिया प्रतिनिधि प्रकाश साह, पूर्व प्रमुख धीरेंद्र यादव, महेंद्र नारायण दास, पूर्व मुखिया सुरेंद्र नारायण सरदार, सरपंच पुनम देवी, श्रवण सरदार, पैक्स अध्यक्ष मनोज भगत, गौरव साह, दिलीप मेहता, पप्पु मंडल, सोनू सम्राट, मनोज मिश्र, नारायण मिश्र, सोनू कुमार, आनंद कुमार, पंसस अशोक दास आदि समेत बड़ी संख्या में स्थानीय जन और पुलिस कर्मी थे।