Advertisement

सिंदुरिया से सिसवा तक सड़क निर्माण में, मानको की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं

सिंदुरिया से सिसवा तक सड़क निर्माण में, मानको की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं

⁠ सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने डी एम से किया शिकायत


महाराजगंज लोक निर्माण विभाग द्वारा सिंदुरिया से सिसवा मार्ग का पुनर्निर्माण एवं उच्चीकरण कराया जा रहा है। जिसमें मानकों की धज्जियां खूब उड़ाई जा रही हैं।
जिसकी शिकायत सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग लखनऊ से मिल कर की, उसके पश्चात आज जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी महाराजगंज को भी शिकायती पत्र देकर जांच करा कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की बात की है ।

सदर विधायक ने कहा कि पिछले तीन वर्षों से केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भारत सरकार एवं जिले के सांसद श्री पंकज चौधरी और हम जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयास से सिंदुरिया से सिसवा मार्ग के पुनर्निर्माण की स्वीकृति मिली।

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और कार्यदायी संस्था के मिलीभगत से सड़क निर्माण में व्यापक धांधली और भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
हमारी सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाती है। सरकार के धन का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। उक्त सड़क निर्माण में मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। जिसके कारण सड़क बहुत जल्द खराब होगी। इसकी शिकायत मैने प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग लखनऊ और जिलाधिकारी महाराजगंज से की है। स्थानीय स्तर पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी से कई बार मौखिक और दूरभाष से शिकायत की किंतु विभाग की लापरवाही और उदासीनता के कारण उच्चाधिकारियों से शिकायत की। जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री जी से भी मिलूंगा और शिकायत करूंगा।

सत्यार्थ वेब न्यूज

शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”

महराजगंज

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!