कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हमारे पूर्वजों की यादों को करता है ताजा ।
कौशलीपट्टी के अखाड़े में दिखा दाव पेंच।
सुपौल जिले अंतर्गत पिपरा प्रखंड के रामनगर पंचायत स्थित कौशलीपट्टी गांव में गोपाष्टमी मेला के अवसर पर आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता के पहले दिन सोमवार को जमकर पहलवानों का अखाड़ा मे दिखाया दाव पेंच ।कई जिलों से आये पहलवानों ने अपने दांव-पेंच का ऐसा जलवा दिखाया कि लोगों को ताली बजाने के लिए विवश कर दिया। प्रतियोगिता के पहले दिन गांव के ही भुवनेश्वरी यादव ने पहलवानों का हाथ मिलाकर कर कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।गोपाष्टमी मेला के मौके पर कौशलीपट्टी के दगल में दम-खम दिखाते दिखे पहलवान सुंदरम ने कहा कि कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हमारे पूर्वजों की याद को तरोताजा करता है। प्रतियोगिता में गजनी पहलवान बेगूसराय ने नजीर पहलवान सहरसा को, समीर पहलवान सत्तर कटैया ने राहुल पहलवान बेगूसराय को पहलवान अमन ने मो अजमीर पहलवान पंचगचिया को पहलवान गन्नी सहरसा ने पहलवान सुंदरम पूर्णिया को ओर जाहिर पहलवान सत्तर कटैया ने शहंशी सहरसा के पहलवान को पराजित किया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बलराम कुमार, बिपीन कुमार, शंकर कुमार, लाल यादव, राजन, दीपू, रमेश, प्रदीप, शिवशंकर, जयकुमार, रितेश राजू सहित अन्य ग्रामीणों को अहम योगदान रहा।
पंकज कुमार ब्यूरो चीफ सुपौल बिहार