लोक आस्था का महापर्व छठ शुक्रवार को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ।
पंकज कुमार ब्यूरो चीफ सुपौल बिहार
इस दौरान व्रतियों ने सुख समृद्धि व मनवांछित फल प्राप्ति की कामना की। पर्व को लेकर क्षेत्र में चार दिनों तक उत्सवी माहौल रहा। इस पर्व को लेकर लोगों में गुरुवार की सुबह से ही काफी उत्साह पर था।
क्षेत्र में गुरुवार को व्रतियो ने घाट पर आस्ताचलगामी सूर्य को पहले अर्घ्य। वहीं दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह उदीयमान भगवान भास्कर कोअर्घ्य दिया गया।कहीं-कहीं लोगों द्वारा छठ घाट पर जागरण एवं बैण्ड, डीजे का आयोजन किया गया। मधेपुरा जिले के गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र में लोगों ने पोखर,तालाब, नहर, नदी एवं कुछ लोग अपने आवासीय परिसर में ही मिट्टी खुदाई कर घाट का निर्माण कर उसमे पानी डालकर पूजा अर्चना किया। छोटे बच्चे एवं युवाओं में काफी उत्साह था। छठ घाट पर बच्चे एवं युवक पटाखे फोड़कर आनंद ले रहे थे।छठ महापर्व को लेकर क्षेत्र में भक्तिमय का माहौल था।