जिला मीडिया प्रभारी जितेंद्र कुमार यादव
जिला अलवर
अलवर पुलिस ने गुंडाराज कायम करने वालें अपराधियों पर शिकंजा कसने की अपराधियों का जुलूस निकालकर आमजन को भय मुक्त बनाने का संकेत दिया है.
जो अपराधियों के हौंसले पस्त करने के लिए समय की आवश्यकता है
पुलिस का काबिले तारीफ कार्य है
गिरफ्तार आरोपियों में एक हिस्ट्रीशीटर आरोपी भी है, अब सवाल उठता है कि अलवर पुलिस उन “हिस्ट्रीशीटर” अपराधियों पर शिकंजा कब कसेगी जो मंत्री से लेकर सीएम मुलाकात के लिए कतार लगाएं खडें रहते हैं
जो अपनी पैठ बडें नेताओं तक बताकर आमजन को डराने का एजेंडा चलाते हैं
पुलिस मुख्यालय के आदेश को खुली चुनौती देते हैं
एक तरफ तो अपराध से जुडे अपराधियों के साथ फोटो सेल्फी लेने से लेकर सोसल मीडिया पर महिमामंडन करने पर शिकंजा कसा जाता हैं
फिर पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज हिस्ट्रीशीटर नेताओं तक पकड बनाकर रहनुमा कैसे.
क्या अलवर पुलिस अधीक्षक ऐसे लोगों पर कसेंगे शिकंजा