पत्रकार की हत्या मामले को लेकर प्रेस क्लब और राष्ट्रीय पत्रकार महासभा के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
सुशील कुमार दिवाकर की खास रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के मुख्यालय मंझनपुर में रजिस्टर्ड प्रेस क्लब और राष्ट्रीय पत्रकार महासभा के कार्यकर्ताओं ने फतेहपुर में हुई पत्रकार दिलीप सैनी के हत्या के विरोध में मुख्यमंत्री को सम्बोधित एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। और जमकर नारेबाजी की।
कौशांबी आपको बता दें कि फतेहपुर में पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या के विरोध में प्रेस क्लब, राष्ट्रीय पत्रकार महासभा, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन और अन्य संगठन के पत्रकार साथियों ने हाँथ में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। दो मिनट का मौन रखकर पत्रकार दिलीप सैनी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सीएम योगी को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। प्रेस क्लब के अध्यक्ष बृजेश गौतम ने मृतक के परिजनों को 50 लाख मुआवजा, एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग। साथ ही प्रेस क्लब के संरक्षक रमेश अकेला ने कहा कि पोस्टमार्टम हाउस में पत्रकारों से अभद्रता करने के मामले में सीओ सिटी को निलंबित किये जाने की मांग। पत्रकार दिलीप हत्याकांड में सीबीआई जांच और आरोपियो पर सख्त कार्रवाई की मांग की। हमीरपुर में पत्रकारों से अभद्रता के मामले में भी कार्रवाई की मांग की गई। इसी बीच राष्ट्रीय पत्रकार महासभा संगठन के जिला अध्यक्ष मेराज शेख ने कहा कि अगर हत्यारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही और की गई मांग अगर पूरी नहीं की जाती तो संगठन के कार्यकर्ता विशाल धरना प्रदर्शन करने के बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने के बाद दिव्यागत पत्रकार दिलीप सैनी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस बीच इलेक्ट्रानिक मीडिया के अध्यक्ष अली मुक्तेदा, तहसील अध्यक्ष कमलेश गौतम, जैगम अब्बास, नैय्यर रिज़वी, मनोज सिंह, गणेश वर्मा, अरशद, राहुल यादव, शिवा यादव, इरफान अहमद, जुबैर, बजरंगी अग्रहरि, हंसराज सिंह, लवलेश, अनवर अली आदि लोग उपस्थित रहे।
सुशील कुमार दिवाकर की खास रिपोर्ट