Advertisement

फुलवरिया वार्ड नंबर 10 में सोमवार कि रात अचानक लगी आग मे तीन घर सहित पांच बकरी, एक गाय का झुलसकर मौत

फुलवरिया वार्ड नंबर 10 में सोमवार कि रात अचानक लगी आग मे तीन घर सहित पांच बकरी, एक गाय का झुलसकर मौत

पंकज कुमार ब्यूरो चीफ सुपौल बिहार


किशनपुर थाना क्षेत्र के अंदौली पंचायत के फुलवरिया गांव वार्ड नंबर 10 में सोमवार कि रात अचानक लगी आग मे तीन घर सहित पांच बकरी, एक गाय का झुलसकर मौत हो गया।जानकारी अनुसार फुलवरीया गांव निवासी मो सुगनी देवी सपरिवार खाना खाकर सो गया। इस दौरान रात के करीब 12 बजे अचानक आग लग जाने के कारण लाव लगने से निंद खुला तो देखा कि उनके मवेशी घर मे आग लगा हुआ है। तत्पश्चात उनके द्वारा घर के बाहर निकल कर हो हल्ला किया गया तो आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे लेकिन जब तक ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबू पाया जाता तब तक उनके तीन घर सहित पांच बकरी एवं एक गाय का झुलस कर मौत हो गया। वहीं घर में रखा अनाज कपड़ा बर्तन फर्नीचर के समान जमीन का कागजात नकदी सहित एक लाख से अधिक का संपत्ति जलकर राख हो गया। इस दौरान पीड़ित परिवार के द्वारा थाना एवं अंचला अधिकारी को आवेदन देकर सहायता का गुहार लगाया है। इस बाबत ग्रामीण के द्वारा बताया गया कि पिङित परिवार बहुत ही गरीब था एवं मेहनत मजदूरी करके अपना परिवार का भरण पोषण किया करता था। जहां आग लगने के बाद सब चीज नष्ट हो गया फिलहाल सभी परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है। इस बाबत अंचलाधिकारी सुशीला कुमारी ने बताई की आवेदन प्राप्त हुआ है जहां राजस्व कर्मचारी को भेज कर जांच कराया जा रहा है। जांचों उपरांत सरकार के द्वारा मिलने वाले राहत सामग्री उपलब्ध कराया जाएगा।

पंकज कुमार ब्यूरो चीफ सुपौल बिहार

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!