दौलत राम शर्मा
व्यूरो चीफ करौली राजस्थान
हिंडौन सिटी का वर्धमान नगर
,, हिंडौन नगर परिषद का घोर उपेक्षा भाव वर्धमान नगर के प्रति,,
वर्धमान नगर हिंडौन का ख्याति प्राप्त कॉलोनी है हिंडौन का मोहननगर ह्रदय कहा जाता है क्योंकि ये संपन्न बैश्य बर्ग का एवं धन समृद्ध लोगो की बस्ती है इसलिए हिंडौन की नगर परिषद उसका तो ध्यान रखती है लेकिन वर्धमान नगर जिसमे 1 से 6 तक छह वार्ड है जिसमे तीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल है लगभग 10 हजार की जनसंख्या तीन हजार घरों की बस्ती की घोर उपेक्षा है इसमें आज भी यहाँ के वासी टेंकारों से पानी भरवा कर प्यास बुझाते है सड़के टूटी फूटी है औऱ अंडर पास की सुबिधा आज तक भी राजस्थान सरकार नही दे पायी है किन्तु नगर परिषद की उपेक्षा झेल रहा वर्धमान नगर की सफाई व्यवस्था भी सही नहीं है, क्योंकि कभी कोई नगर परिषद का अधिकारी चेकिंग नहीं करते है, वार्ड मेंबर अपना समय पास कर रहे है इन्होने कभी चौराहो के लट्टो पर बिजली की व्यवस्था देखी ही नहीं है लट्टो पर ट्यूव लाइट अधिकांश ख़राब पड़ी है लेकिन बार बार आग्रह करने पर भी बदलते नहीं है,