सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.कोटासर श्री करणी गौशाला में भामाशाहों ने दीपोत्सव के पावन पर्व गुड़ व लापसी का भंडारा कर गौवंश का मुंह मीठा करवाया।
कोटासर श्री करणी गोशाला में दीपोत्सव के पावन पर्व पर गौवंश के लिए 4211रुपये रोहित कुमार झालरिया महेश स्टोर श्रीडूंगरगढ़ के द्वारा 2 कड़ाई, 2500 रुपये राजेंद्र कुमार जोशी गंगाशहर हाल मुंबई एक कड़ाई,2100 रुपये समाजसेवी पेमाराम गोदारा दुसारना पिपासरिया एक कड़ाई मीठी लापसी भंडारा कर गौवंश का मुँह मीठा करवाया इसी क्रम में गुड़ सेवा के लाभार्थी रामलाल सुथार बेनिसर हाल मुंबई,श्री राम सुथार दुलचासर हाल मुंबई,घनश्याम मोदी सूडसर,अजय कुमार जयसवाल मुंबई द्वारा दीपोत्सव के पावन पर्व कर गौ सेवा की गई। दीपावली के पावन पर्व पर गौ सेवा करने पर गौशाला कमेटी ने सभी भामाशाहों का आभार जताया ।
2.कोटासर श्री करणी गौशाला में दिवंगत श्री तख्तमल जी मूंधड़ा दुलचासर के परिवार ने गौसेवा कर मनाया दीपोत्सव का पावन पर्व
दीपोत्सव का पावन पर्व गौशाला के भामाशाह परिवार से श्री मति पार्वती देवी जी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री रूघलाल मूंधड़ा श्री रामरतन,श्री सुशील कुमार,श्री पूनमचंद श्री संदीप कुमार श्री किशनलाल अपने परिवार के सभी सुपुत्र एवं पुत्रवधु तथा बच्चों सहित पूरा परिवार गौशाला प्रांगण में पधारकर गौवंश को गुड़ सेवा समर्पित कर 2 कड़ाई मीठी लापसी भंडारे का शुभ संकल्प लिया करणी माता मंदिर ज्योत आरती के दर्शन कर गौशाला में भ्रमण किया। गौशाला कमेटी ने बताया स्वर्गीय श्री रूघलाल मूंधड़ा दुलचासर के परिवार के द्वारा गौशाला में ट्यूबवेल निर्माण,टीन शेड,श्री करणी गो चिकित्सालय हेतु भूमिदान एवं गौशाला के विकास कार्यों में बहुत बड़ा योगदान रहा है तथा भामाशाह द्वारा गौसेवा निरंतर जारी है कमेटी ने बताया कि भामाशाह परिवार का बड़े शहरों में व्यवसाय है फिर भी अपनी गांव की मिट्टी से जुड़ाव रखते है। ओर जब पर्व पर अपने पैतृक गांव दुलचासर आते हैं तो कोटासर की श्री करणी गौशाला में पूरे परिवार सहित पधारते है। गौशाला कमेटी ने पधारे हुए भामाशाह मूंधड़ा परिवार को दुप्टा पहनाकर व भामाशाह समान प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान करते हुए। गौशाला कमेटी ने आभार जताया।