Advertisement

पांच बच्चों के पिता ने रचाई शादी जमकर हुआ हंगामा

पांच बच्चों के पिता ने रचाई शादी जमकर हुआ हंगामा

संवाददाता – सुमन कुमार पाण्डेय


बरबीघा:-पांच बच्चों के पिता पर इश्क का ऐसा भूत सवार हुआ कि उसने अपनी पत्नी को छोड़कर एक बच्चे की मां से शादी रचा लिया.मंगलवार को जब पुलिस दोनों को बरामद कर बरबीघा थाने पर लाई तो जमकर बवाल हो गया.प्रेमी की पहली पत्नी अपने पांचो बच्चों के साथ थाने पर पहुंचकर हंगामा करने लगी. यह मामला बरबीघा नगर क्षेत्र के नारायणपुर मोहल्ला निवासी छतरी पासवान से जुड़ा हुआ है.मामले को लेकर छतरी पासवान की पत्नी बेबी देवी ने बताया कि दो महीना पहले पति ने अत्यधिक कर्ज होने की बात कह उसे मायके भेज दिया था.इधर बरबीघा के माउर गांव में मजदूरी करने के दौरान छतरी पासवान को गांव के रहने वाले एक बच्चे की मां से इश्क हो गया.फिर क्या था अपने पांच बच्चों और गर्भवती पत्नी की चिंता फिक्र छोड़ छतरी पासवान एक बच्चे की विवाहिता को लेकर फरार हो गया. मामला बढ़ा तो माउर गांव के रहने वाले बनारस यादव ने अपनी बहु सीलम देवी की अपहरण की प्राथमिकी बरबीघा थाने में दर्ज करवा दिया.जिसमें छतरी पासवान पर अपनी बहू को बहला फूसला कर अपहरण कर लेने का आरोप लगाया गया. प्राथमिकी दर्ज होने के करीब एक महीने के बाद मंगलवार को बरबीघा पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया. सूचना पाकर छतरी पासवान की पत्नी बेबी देवी अपने पांच बच्चों के साथ थाने पहुंच गई. उधर सीलम देवी और छतरी पासवान एक दूसरे को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे. इसके बाद दोनों परिवार के बीच जमकर हंगामा हो गया. मामले को लेकर बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों को समझा बूझकर मामले को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है.
राज्य -बिहार
जिला -शेखपुरा

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!