आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मिला मानदेय बढ़ाने का आश्वासन -राजेश सक्सेना
संवाददाता शिव यादव जिला बदायूँ
अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा के बैनर तले राष्ट्रीय आवाहन पर दिल्ली जंतर – मंतर पर एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया । धरने को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुलाब सिंह जी ने कहा कि केंद्र सरकार के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियमित कर उन्हें R – रुपये 24000 / वेतन देना चाहिए ।इस मौके पर एक ज्ञापन प्रधानमंत्री कार्यालय एवं केन्द्रीय बाल विकास पुष्टाहार मंत्री कार्यालय में दिया गया ।जिसमें प्रमुख मांग आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियमित किया जाए । उन्हें सम्मानजनक मानदेय दिया जाए । एवं रिटायरमेंट होने पर एक मुस्त ₹ 500000 की धनराशि उपलब्ध कराई जाए । तथा बाहर से जो उत्तर प्रदेश सरकार ने आंगनबाड़ी एजुकेटर की भर्ती निकाली है । उसको तुरंत ही रद्द किया जाए । क्योंकि आंगनबाड़ी बहनों में खुद इतनी क्षमता है । कि वह आंगनबाड़ी एजुकेटर के पद पर कार्य कर सकती हैं । और उन्हें विभाग ने तीन बार पहले भी E C C E की ट्रेनिंग दी जा चुकी है । जनपद बदायूं से दिल्ली में 84 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं ने प्रतिभाग किया । यह जानकारी जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने दी है । राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के नेतृत्व में प्रत्येक जनपद में सांसदों एवं विधायकों के लिए एक ज्ञापन सौपा जाएगा ।जिसका कार्यक्रम जल्दी ही सूचित किया जाएगा । राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि राज्य सरकार के लिए आंगनवाड़ी बहनों को नियमित करने के लिए नियमावली बनाई जाए । एवं जब तक उनका वेतन नहीं मिलता तब तक उनको सम्मान जनक मानदेय के रूप में ₹18000 रुपया राज्य सरकार को देना चाहिए । जल्दी ही जिला स्तरीय बैठक मालवीय आवास ग्रह बदायूं पर आयोजित की जाएगी ।
*संवाददाता शिव यादव जिला बदायूँ