• देर रात जिले के टांडा अकबरपुर मार्ग पर वाहनों में टक्कर,एक की मौत।
अंबेडकरनगर– सोमवार की देर रात जिले के टांडा अकबरपुर मार्ग पर रामपुर गांव के निकट दो चार पहिया वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें कर में सवार अच्छेलाल गौंड़ पुत्र खदेरू निवासी आमा दरवेशपुर थाना आलापुर की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी अरगा देवी परिवार के सदस्यगण लक्ष्मी देवी,राज,निखिल,संगीता तथा प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बताया जाता है की अच्छेलाल अपनी पत्नी अरगा देवी का इलाज कराने मेडिकल कॉलेज से लखनऊ जा रहे थे इसी दौरान यह हादसा हो गया।